Appealing people to contribute in Armed Forces Flag Day Fund (AFFDF) to honour sacrifices made by soldiers in the line of duty, Union Defence Minister Rajnath Singh on Wednesday announced that 'Armed Forces Flag Day' would be celebrated throughout December.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर लोगों से स्वेच्छा से योगदान करने की अपील की है। यह दिवस हर साल 1949 से सात दिसम्बर को मनाया जाता है। यह दिवस देश की सीमाओं की रक्षा और अन्य राष्ट्रीय दायित्वों के दौरान वीरता से लडते हुए शहीद होने वाले सैनिकों की याद में मनाया जाता है।
#ArmedForcesFlagDay #RajnathSingh #OneindiaHindi